Pushpa 2 Day 19 Box Office Collection : साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है। फिल्म कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म को रिलीज हुए 19 दिन हो गए हैं। इसी के साथ यह फिल्म में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ते हुए ‘पुष्पा 2’ अब नंबर 1 पर पहुंच गई है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने 19वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया और किस भाषा में फिल्म ने सबसे अधिक कमाई की है।
सैकनिल के आंकड़ों की मानें तो, फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने अपने 19वें दिन भारत में लगभग 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जबकि तेलुगू में 2.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अन्य भाषाओं में, तमिल में 25 लाख, कन्नड़ में 4 लाख और मलयालम में 1 लाख रुपये का कलेक्शन हुआ है। 19 दिनों के इस सफर में, ‘पुष्पा 2’ ने कुल 1074.85 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने हिंदी में 689.4 करोड़, तेलुगू में 309.7 करोड़, तमिल में 54.3 करोड़, कन्नड़ में 7.4 करोड़ और मलयालम में 14.05 करोड़ रुपये कमाए हैं।
दुनियाभर में ‘पुष्पा 2’ ने करीब 1520 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने विदेशों में अब तक 245.00 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। सुकुमार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहद फासिल जैसे कई कलाकार हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। फिल्म में अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म में करीब 300 करोड़ की फीस ली है।