IPL 2024 Rajasthan Royals Squad & Matches : आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होना है, जिसका पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। लोकसभा चुनाव के चलते इस बार आईपीएल दो चरणों में किया जाएगा और पहले चरण का शेड्यूल सामने आ चुका है। दूसरे चरण का शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद किया जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो, संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायटंस के खिलाफ जयपुर में खेलेगी। आईए जानते हैं कि राजस्थान रॉयल्स के सभी मुकाबले कब, कहां और किस टीम के साथ खेले जाएंगे। इसके साथ ही राजस्थान टीम के सभी बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट भी दी गई है।
24 मार्च : राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायटंस
28 मार्च : राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
1 अप्रैल : मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स
6 अप्रैल : राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम ज़म्पा , अवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर।
रोवमैन पॉवेल - 7.4 करोड़ रुपये
शुभम दुबे - 5.80 करोड़ रुपये
टॉम कोहलर-कैडमोर - 40 लाख रुपये
आबिद मुश्ताक - 20 लाख रुपये
नंद्रे बर्गर - 50 लाख रुपये
राजस्थान रॉयल्स के मालिक: रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप
राजस्थान रॉयल्स के कोच: कुमार संगकारा
राजस्थान रॉयल्स होम ग्राउंड : सवाई मानसिंह स्टेडियम
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान: संजू सैमसन
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने शेन वार्न की कप्तानी की कप्तानी में आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीता था। टीम 2022 के फाइनल में भी पहुंची थी लेकिन वहां उसे गुजरात टाइटंस की टीम से हार का सामना करना पड़ा था।