Rajkot Fire: गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया था। गेम जोन में लगी आग की वजह को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हादसे के दो दिन बाद घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आग लगने की शुरूआत कहां से हुई। सामने आई सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि से एक वेल्डिंग के दौरान आग तेजी से फैलने लगी। आपको बता दें इस हादसे में 12 बच्चों समेत 35 लोगों की मौत हुई थी।