Raju Pal Murder Case Update : बसपा पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder News) का मामला दिन ब दिन उलझता जा रहा है। राजू पाल हत्याकांड के नामजद आरोपित अब्दुल कवि को लेकर नया अपडेट सामने आया है। अब्दुल कवि पर आईजी चंद्र प्रकाश द्वारा इनाम की राशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब्दुल कवि (Abdul kavi) लगभग 18 साल से फरार चल रहा है। पुलिस ने 6 मार्च को उसके घर में असलहे मिलने की जानकारी पर मकान को बुलडोजर से ढहा दिया था।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पहले अब्दुल कवि पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वहीं अब आइजी द्वारा इनाम की धनराशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये किए की पुष्टि की है। आपको बता दें कि अब्दुल कवि पर हत्या के दो, एक हत्या के प्रयास और विस्फोटक अधिनियम के तहत कई मुकादमें दर्ज है। विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले नाम सामने आने के बाद से ही पुलिस को अब्दुल कवि की तलाश है।