Rohit Sharma: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम गदा भी जीतने में कामयाब रही। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। इसके बावजूद लगातार दूसरी ख़िताब हारकर टीम के खिलाड़ियों ने फैंस का दिल पूरी तरह से तोडकर रख दिया। ऑस्ट्रेलिया से पहले भारत ने न्यूजीलैंड के हाथों डब्ल्यूटीसी 2019-21 की चैंपियनशिप गंवाई थी।
पिछले कुछ सालों से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की स्थिति कुछ ऐसी ही रही है। सेमीफाइल और फाइनल में जाने के बाद मिल रही हार से अब फैंस के सब्र का बांध टूट चुका है। यही वजह है कि अब टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की आलोचना होने के साथ ही सन्यास लेने की बात भी तेज हो गई है। इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी सवाल खड़े होना शुरू हो गए है।
दूसरी ओर, इस हार के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने चले गए है। रोहित शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी पत्नी ऋतिकी और बेटी समायरा नजर आ रही हैं। तस्वीर में ऋतिका और समायरा एक गार्डन में खड़ी हुई दिख रही हैं और उनके पीछे समुद्र भी नजर आ रहा है। यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।