RR vs RCB Dream11 Prediction : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज यानी 22 मई को आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नरेंद्र नोंदी स्टेडियम, अहमदाबाद में शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए 'करो या मरो' जैसा होगा। इस मैच को हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं, इस मुकाबले को जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश करेगी। जहां उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम साबित होने वाला है। बेंगलुरु की टीम लगातार छह मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में पहुंची है जबकि राजस्थान का पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। टीम ने इससे पहले लगातार चार मैच में हार का सामना किया था।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलीत है। जबकि इस पिच पर गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिलती है। ऐसे में आज एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस समय चौथे स्थान पर है। आरसीबी ने 14 मैचों में से 7 में जीत और 7 में हार का सामना किया है। वहीं, राजस्थान की टीम ने 14 मैचों में 8 में जीत और 5 में हार का सामना किया है। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। आईपीएल के इस सीजन के 19वें मुकाबले में राजस्थान का सामना बेंगलुरु की टीम से हुआ था। जहां आरआर ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था।
विकेटकीपर - दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन (उप-कप्तान)
बल्लेबाज - विराट कोहली (कप्तान), फाफ डू प्लेसी, रियान पराग, टॉम कोलर-कैडमोर।
ऑलराउंडर - ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन।
गेंदबाज - यश दयाल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट।
राजस्थान रॉयल्स - यशस्वी जायसवाल, टॉम कोलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रूव जुरैल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, स्विपनिल सिंह, कर्ण शर्मा, लोकी फर्ग्यूसन और यश दयाल।
डिस्क्लेमर: इस खबर में सुझाए गए नामों पर पाठक अपने विवेकानुसार फैसला लें। जागरण TV ने इस खबर के माध्यम से केवल सूचना प्रदान की है। पाठक अपने ज्ञान के आधार पर स्वयं टीम का चुनाव करें। जागरण किसी भी प्रकार के दावों का समर्थन नहीं करता है।