Sachin Tendulkar At Martand Temple In Kashmir : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इन कश्मीर के अनंतनाग जिले में हैं। सचिन अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ शनिवार को अनंतनाग के मार्तंड तीर्थ मंदिर पहुंचे और परिवार के साथ दर्शन किए। ये मंदिर कश्मीरी पंडितों के लिए बेहद अहम तीर्थ स्थल माना जाता है। इससे पहले सचिन संगम क्षेत्र में क्रिकेट बल्ला बनाने वाली फैक्टरी का दौरा किया था। कश्मीर से सचिन की कई तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसे देख फैंस उनकी सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Sachin Tendulkar visited the ancient Martand Tirtha temple in South Kashmir's Anantnag district with his wife & daughter.
— Zindadilkashmir (@jindadlKashmir) February 17, 2024
This temple is an important Hindu religious shrine in Kashmir.#Anantnag #SachinTendulkar #Kashmir @sachin_rt @kashur_tamadun @sunandavashisht pic.twitter.com/QfWPsKOD7V
#Kashmir :- Batting legend sachin Tendulkar and his family enjoying Kashmiri hospitality in the Valley pic.twitter.com/4y8McaHie1
— Enewsjammu (@enewsjammu) February 17, 2024
सोशल मीडिया पर इन दिनों सचिन से जुड़े दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। पहले वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन एक क्रिकेट बल्ला बनाने वाली फैक्टरी में गए थे। इस दौरान उन्होंने वहां काम करने वाले लोगों से भी बातचीत की। इसके बाद वहां स्थित एक घर में सचिन अपने परिवार के साथ पहुंचे। जहां पारम्परिक तरीके से मेहमान नवाजी की गई। वीडियो में देख सकते हैं कि सचिन का पूरा परिवार नीचे बैठकर वहां के पारम्परिक तरीके से चाय पीते हुए नजर आ रहा है।
इसके बाद सचिन अपने परिवार के साथ कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थिति प्राचीन मार्तंड मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। सचिन ने यहां माथा टेका और कुछ समय बिताया। बता दें कि ये मंदिर करीब 1400 साल पुराना है। इसका निर्माण 7वीं 8वीं सदी में कारकोट वंश के राजा ललितादित्य मुक्तापीड ने करवाया था। ये मंदिर भगवान सूर्यदेव को समर्पित है। सूर्यदेव के 4 प्रमुख मंदिर में से मार्तंड मंदिर है।