Shakti Mohan Birthday special: डांस की दुनिया में अपने बेहतरीन स्टेप्स और स्टाइल से लोगों का दिल जीतने वाली शक्ति मोहन का आज 37वां जन्मदिन है। शक्ति मोहन डांस जगत में एक ऐसा नाम है, जिन्होंने कुछ ही सालों में अपनी कड़ी मेहनत और संघर्षों के दम पर अपनी एक खास जगह बनाई है।
शक्ति एक बेहतरीन कोरियोग्राफर होने के साथ ही साथ एक्टर के रूप में काम करती है। शक्ति ने अपने डांस करियर की शुरुआत डांस इंडिया डांस सीजन 2 से की थी, और खास बात तो यह थी कि उन्होंने इस सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम भी किया था। इस सीजन में एक से एक धुरंधर के मौजूद होने के बावजूद शक्ति के जबरदस्त डांस स्टाइल और बेहतरीन मूव्स को जनता ने सबसे ज्यादा प्यार दिया। यही वजह है कि वे कुछ ही सालों में एक आम कंटेस्टेंट से डांस प्लस जैसे रियल्टी शो की जज तक बन गई।
हालांकि, शक्ति बचपन में एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही स्वीकार था। शक्ति का डांस का सफर आज जितना सुनहरा दिखता है, उसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और कुछ करने का जज्बा ही उनको इस मुकाम तक पहुंचा पाया है। दरअसल, बचपन में शक्ति मोहन को एक दुर्घटना में गंभीर चोट लग गयी थी, जिसके कारण डॉक्टरों ने शक्ति की ऐसी स्थिति को देखकर डॉक्टर ने कहा कि वह कभी चल फिर नहीं पाएंगी। लेकिन शक्ति ने हार नहीं मानी और अपने शौक को उन्होंने अपना प्रोफेशन बना डाला।
शक्ति रियलटी शो के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म राउड़ी राठौर और कांची जैसी कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग परफॉर्म किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शक्ति मोहन की नेट वर्थ करीब 37 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास 53 लाख की जीप रैंगलर और 1.18 करोड़ की बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कार भी मौजूद है। इतना ही नहीं, शक्ति की अपनी डांस एकेडमी भी है।