Mohammed Shami Latest Interview : भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिर एक बार मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनके कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें शमी 2019 वर्ल्ड कप को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, 2019 वर्ल्डकप में शमी को कुछ ही मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने नाम 14 विकेट किए थे। शमी ने 2019 वर्ल्डकप में 4 मैच खेले और 14 विकेट लिए थे। शानदार गेंदबाजी के बाद भी शमी को सेमीफाइनल मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया था जिसमें आखिरी में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब शमी ने इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
शमी ने यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के चैनल पर बात करते हुए कहा, "2019 वर्ल्ड कप में अच्छी गेंदबाजी करने के बाद भी मुझे सेमीफाइनल से क्यों ड्राप किया गया, मुझे आजतक समझ नहीं आ रहा है। फिर हम सेमीफाइनल में हार गए थे। मुझे आज भी समझ नहीं आता कि मैं क्यों ड्राप हुआ था। एक सवाल मेरे दीमाग में भी रहता है। हर टीम को वो खिलाड़ी चाहिए जो परफॉर्म कर रहा है। तीन मैच में 13 विकेट मैंने लिए..और क्या लोगो आप मेरे से..तो मेरे पास न तो सवाल है और न ही उसका जवाब है। भई मुझे मौका दोगे तो मैं बात करुंगा। मैं परफॉर्म करुंगा। आपने मुझे मौका दिया, मैंने 3 मैच में 13 विकेट लिए। फिर हम बाद में न्यूजीलैंड से हार गए। मैंने 4 मैच वहां खेला था और 14 विकेट लिए थे। वहीं, 2023 में मैंने 7 मैच खेला और 24 विकेट लिए।" फैंस का मानना है कि कोहली और शास्त्री के चलते शमी को 2019 वर्ल्ड कप में और अधिक मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप शमी ने 24 विकेट लिए थे। इसके बाद वह टखने की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। टखने की सर्जरी के बाद अब शमी ने अभ्यास शुरू कर दिया है और टीम में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
शमी ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के टीम इंडिया पर बॉल टेम्परिंग करने के आरोपों का भी जवाब दिया। दरअसल, इंजमाम ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 के दौरान कहा था कि भारतीय टीम के गेंद रिवर्स स्विंग हो रही है जो संभव नहीं है। वनडे वर्ल्ड कप-2023 के दौरान पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने आरोप लगाया था कि भारतीय खिलाड़ियों को वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अलग गेंद दी जा रही है। शमी ने इन सभी आरोपों को बकवास बताया और कहा, "पाकिस्तान हमसे सभी भी खुश नहीं होता और कभी होगा भी नहीं। कोई कहता है कि हमें अलग गेंद दी गई है तो कोई कहता है कि हम जिस गेंद से गेंदबाजी करते हैं उसमें चिप है। मैंने पहले भी कहा है कि अगर मुझे कभी भविष्य में मौका मिला या ऐसा कोई प्लेटफॉर्म मिला तो मैं वहां निश्चित तौर पर गेंद खोलकर दिखाना चाहूंगा कि गेंद के अंदर कोई डिवाइस है या नहीं।" सोशल मीडिया पर उनेक इस इंटरव्यू से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।