पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का नामजद आरोपी अनमोल बिश्नोई अमेरिका में नज़र आया है। अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। आपको बात दें कि लॉरेंस बिश्नोई सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड था। अनमोल बिश्नोई अमेरिका में एक कार्यक्रम में डांस करते नज़र आ रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन कैलिफोर्निया में स्थित बेकर्सफील्ड में हुआ था। यहां पर अनमोल पंजाब के सिंगर करण औजला और शैर मानी के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है।