Rahul Gandhi Defamation Case : अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होना है। इससे पहले कांग्रेस को राहुल गांधी पर चल रहे मोदी सरनेम वाले मानहानि केस को लेकर बड़ी राहत मिली है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (4 अगस्त) को राहुल गांधी पर चल रहे मोदी सरनेम वाले मानहानि केस में फैसला सुनाते हुए सजा पर रोक लगाई है।
इस फैसले के बाद राहुल गांधी की सांसदी बहाली का रास्ता साफ हो गया है। जिससे यह तय है कि राहुल 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ पाएंगे। जज ने इस मामले पर रोक लगाते हुए कहा, "जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं होती, तब तक दोषसिद्धि और सजा पर रोक रहेगी।"
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से राहुल गांधी को मिली राहत के बाद कांग्रेस पार्टी में खुशी की लहर है। कांग्रेस नेता इस फैसले पर खुशी जताते हुए उच्चतम न्यायालय को न्यायपूर्ण फैसला देने के लिए धन्यवाद कर रहे है।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "चंद्रमा सितारों में बैठ के सारी रात अपनी बड़ाई हांकता है……… लेकिन जब सूर्य उदय होता है तो सितारों और चंद्रमा का तेज मलीन पड़ जाता है। सत्य का सूर्य उदय हो गया…….. हिंदुस्तान की आवाज़ की फ़तह हो गई…….. दिलों के शहंशाह ने शिकायत नहीं की…… शिकस्त दी !!"