Pushpa 2 Box Office Collection : अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगाई हुई है। फिल्म कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ 7 दिन हुए हैं और कई सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख खान की 'जवान' और रणबीर कपूर की 'एनिमाल' को 'पुष्पा 2’ ने पटखनी दे दी है। फिल्म का खुमार लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। लगभग सभी शो हाउस फुल जा रहे हैं। जहां अल्लू अर्जुन इस फिल्म के लिए तारीफें बटोर रहे हैं वहीं, साउथ के स्टार ने उन पर तंज कसा है। ये कोई ओर नहीं बल्कि एक्टर सिद्धार्थ हैं, जो हाल ही में एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। वह अपने इस बयान के चलते फिर एक बार सुर्खियों में आ गए हैं।
दरअसल, अल्लू अर्जुन का फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर ग्रैंड तरीके से पटना में लॉन्च किया गया था। इस इवेंट में एक्टर को देखने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल भी हुए। इसके बाद फिल्म का प्रमोश कई अन्य शहरों में ग्रैंड लेवल पर किया गया, जिसका सीधा असर अब बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। अब एक्टर सिद्धार्थ एक इवेंट में पहुंचे और फिल्मों की सफलता को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने ‘पुष्पा 2’ ट्रेलर लॉन्च पर इकट्ठा हुए फैंस की तुलना जेसीबी से कर दी। इसके बाद से ही अल्लू अर्जुन के फैंस उनसे नाराज हो गए हैं।
फ्री प्रेस जर्नल में छपी खबर के अनुसार, सिद्धार्थ ने ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर लॉन्च में इकट्ठा हुए लोगों को लेकर कहा कि देश में जेसीबी से खुदाई होती है तो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अल्लू को देखे के लिए लोगों का इकट्ठा होना कोई असाधारण बात नहीं है। अगर वो ऑर्गेनाइज होते हैं तो भीड़ तो होगी ही। भीड़ का मतलब क्वालिटी नहीं है। अगर ये सच होता तो सभी राजनीतिक दोलों को जीतना चाहिए था। भीड़ केवल बिरयानी के पैकेट और क्वार्टर की बोतल के लिए इकट्ठा होती है। अब अल्लू अर्जुन के फैंस सिद्धार्थ पर निशाना साध रहे हैं।
आपको बात दें कि ‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर में 950 करोड़ का कारोबार कर लिया है। भारत में इस फिल्म ने 645 करोड़ की कमाई की है। हिंदी ऑडियंस में फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। तमिल वर्जन से ज्यादा हिंदी में फिल्म ने कमाई की है। फिल्म का हिंदी कलेक्शन 6 दिनों के अंदर 370 करोड़ पहुंच गया है।