South movie Biggest Clash 2024 : साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अगले साल कई बड़ी फिल्में बड़े पर्दे पर एक साथ एक साल रिलीज होने वाली है। साउथ फिल्म स्टार तेजा सज्जा स्टारर निर्देशक प्रशांत वर्मा की अपकमिंग फिल्म 'हनु-मैन' (Hanuman Release Date) की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फिल्म के मेकर्स ने ऐलान किया है कि साउथ के सबसे बड़े त्यौहार मकर संक्रांति के दिन फिल्म को रिलीज किया जाएगा। निर्माताओं ने बताया कि साल 2024 की संक्रांति के दिन लोग फिल्म स्टार तेजा सज्जा की फिल्म 'हनु-मैन' को देख सकेंगे।
I have spent 2 years of my life on this film and ready to spend another 6 months to give you nothing but the best! 🙏🏽#HANUMAN on JAN 12th 2024, SANKRANTHI@tejasajja123 @Niran_Reddy @Primeshowtweets#HanuManForSankranthi pic.twitter.com/YkBBR8TPv0
— Prasanth Varma (@PrasanthVarma) July 1, 2023
इस ऐलान के साथ साउथ ही नहीं, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी हलचल मच गई है। दरअसल, फिल्म 'हनु-मैन' को 12 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाएगा। इस बात का ऐलान करते हुए निर्देशक प्रशांत वर्मा ने लिखा, 'इस फिल्म को बनाने में मैंने जीवन के 2 साल लगाए हैं। अभी 6 महीने और लगाऊंगा... आपको बेहतरीन अनुभव देने के लिए। 'हनु-मैन' 12 जनवरी 2024 के दिन।' बता दें कि जिस दिन ये फिल्म रिलीज होने वाली है, इसी के साथ साउथ सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार प्रभास और महेश बाबू की फिल्म भी रिलीज होने जा रही है।
𝟏𝟐-𝟏-𝟐𝟒 𝐢𝐭 𝐢𝐬! #𝐏𝐫𝐨𝐣𝐞𝐜𝐭𝐊
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) February 18, 2023
Happy Mahashivratri.#Prabhas @SrBachchan @deepikapadukone @nagashwin7 @VyjayanthiFilms pic.twitter.com/MtPIjW2cbw
तेलुगु फिल्म निर्देशक नाग अश्विन पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि सुपरस्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन स्टारर की अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के 12 जनवरी 2024 को रिलीज किया जाएगा। ये एक साई-फाई फिल्म है। इस फिल्म को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
𝟏𝟐-𝟏-𝟐𝟒 𝐢𝐭 𝐢𝐬! #𝐏𝐫𝐨𝐣𝐞𝐜𝐭𝐊
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) February 18, 2023
Happy Mahashivratri.#Prabhas @SrBachchan @deepikapadukone @nagashwin7 @VyjayanthiFilms pic.twitter.com/MtPIjW2cbw
इन दोनों फिल्म के अलावा अला वैंकुठपुरमलो के निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म गुंटूर कारम भी संक्रांति 2024 के मौके पर ही थियेटर में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में महेश बाबू और पूजा हेगड़े नजर आने वाले हैं। अगले साल संक्रांति के मौके पर तीन बड़ी साउथ मूवी रिलीज होने जा रही है। मुख्य मुकाबला 'हनु-मैन' और 'प्रोजेक्ट के' बीच देखने को मिलेगा। ये दोनों ही फिल्में पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होने वाली है। साथ ही दोनों ही फिल्म में शानदार वीएफएक्स भी देखने को मिलने वाला है।