South Movies: साउथ फिल्म इंडस्ट्री फिर एक बार बॉक्स ऑफिस पर रूल करती हुई नजर आ रही है। 12 जनवरी को साउथ की एक-दो नहीं बल्कि छह फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें महेश बाबू की गुंटूर कारम, तेजा सज्जा की हनुमान, अयलान, कैप्टन मिलर, मैरी क्रिसमस और मिशन चैप्टर 1 शामिल है। एक साथ रिलीज हुई सभी फिल्मों ने ओपनिंग डे पर एक-दूजे के कलेक्शन को काफी प्रभावित किया है। दर्शकों के पास इस समय बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के कई सारे विकल्प मौजूद है। ऐसे में जानते हैं कि ओपनिंग डे पर दर्शकों का प्यार किस फिल्म को सबसे ज्यादा मिला है।
महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम ने बाजी मारते हुए साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। गुंटूर कारम का पहले दिन का कलेक्शन सामने आया है, जो ये बात साफ करता है कि यह फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है। गुंटूर कारम ने पहले दिन करीब 44.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके बाद धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर ने 8.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
बता दें कि फिल्म गुंटूर कारम में महेश बाबू के अलावा श्रीलीला, जगपति बाबू, मीनाक्षी चौधरी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, दूसरे दिन तेजा सज्जा की हनु मान बाजी मारते हुए नजर आ सकती है क्योंकि एडवांस बुकिंग के मामले में सुपरहीरो मूवी हनु मान आगे निकल रही है। वहीं, 13 जनवरी को वेंकटेश और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म सैंधव रिलीज हो रही है।