Sawan Shivratri: हिंदू मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने को बेहद ही खास माना जाता है। इसी के साथ महीने में आने वाले मासिक शिवरात्रि को भक्तों के लिए शुभ माना जाता है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, आज सावन शिवरात्रि है। बगवान शिव को सावन का महीने बेहद ही प्रिय होता है और इस मौके पर इनकी पूजा करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है। आज सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है। बात करें उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की तो वहां क्त गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक कर रहे हैं. 'हर हर महादेव' और 'बम बम भोले' के जयकारे से पूरा वातावरण शिवमय है।