SRH vs RR Dream 11 Team Prediction : आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में पहुंची है। वहीं, हैदराबाद की टीम को इस सीजन के क्वालिफायर-1 मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 8 विकेट से हार गई थी। जो भी टीम क्वालिफायर-2 मुकाबला जीतेगी वह 26 मई को फाइनल में कोलकाता टीम का सामना करेगी। इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले जानते हैं कि आप अपनी ड्रीम 11 टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं।
दोनों टीमों के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक लीग में 19 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान हैदराबाद की टीम ने 10 मैच जीते हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के पिछले 6 मैचों पर नजर डालें तो, एसआरएच और आरआर ने 3-3 मैच जीते हैं। आईपीएल 2024 के 50वें मैच में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। इस मैच को हैदराबाद ने एक रन से जीत था।
एमए. चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर स्पिनरों को फायदा मिलता है। जैसे ही खेल आगे बढ़ेगा पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होने लगती है। ऐसे में टॉस जीतकर यहां टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 158 रन है।
विकेटकीपर - हेनरिक क्लासेन, संजू सैमसन।
बल्लेबाज - ट्रेविस हेड (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), राहुल त्रिपाठी।
ऑलराउंडर - रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नितीश कुमार रेड्डी।
गेंदबाज - युजवेंद्र चहल, पैट कमिंस।
सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नीतिश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, रोवमेन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
डिस्क्लेमर: इस खबर में सुझाए गए नामों पर पाठक अपने विवेकानुसार फैसला लें। जागरण TV ने इस खबर के माध्यम से केवल सूचना प्रदान की है। पाठक अपने ज्ञान के आधार पर स्वयं टीम का चुनाव करें। जागरण किसी भी प्रकार के दावों का समर्थन नहीं करता है।