Gadar 2 Review: सन्नी देओल-अमीषा पटेल स्टारर फिल्म Gadar 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शक इस फिल्म को जमकर प्यार दे रहे है। यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म जमकर तहलका मचा रही है। अक्षय कुमार की OMG 2 और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर के साथ रिलीज होने के बावजूद गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर 2 ही दिन में 83 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। गदर 2 ने पहले दिन लगभग 40 करोड़ और दूसरे दिन कुल 43 करोड़ की कमाई की।
दूसरी तरफ OMG 2 भी बॉक्स ऑफिस पर पैसा तो कमा रही है, लेकिन Gadar 2 के मुकाबले फिल्म की कमाई काफी कम है। रिलीज होने के दो दिन में OMG 2 सिर्फ 25 करोड़ ही कमा पाई है। दोनों फिल्मों की दो दिन की कमाई का यह अंतर बताता है कि सन्नी देओल ने शानदार कमबैक करने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म OMG 2 को पछाड़ने में सफल रही है। रविवार और 15 अगस्त (मंगलवार) को छुट्टी होने के कारण माना जा रहा है कि यह फिल्म 5 दिनों के अंदर 175 करोड़ तक की कमाई कर सकती है।
दर्शकों को सन्नी देओल की फिल्म काफी पसंद आ रही है। फिल्म में सन्नी देओल की एक्टिंग और वहीं पुराने अंदाज ने लोगों की गदर एक प्रेम कथा वाली फिल्म की यादें ताजा कर दी है। लोगों के अनुसार, सन्नी पाजी का पाकिस्तान में जाकर फिर से गदर मचा देने का रवैया सबसे ज्यादा आकर्षित करता है।