IPL 2024 SRH Squad & Matches : Pat Cummins बने SRH के नए कप्तान, जानें हैदराबाद टीम का पूरा शेड्यूल

04 Mar, 2024
Twitter/@SRH IPL 2024 SRH Squad & Matches : Pat Cummins बने SRH के नए कप्तान, जानें हैदराबाद टीम का पूरा शेड्यूल

IPL 2024 Sunrisers Hyderabad Squad & Matches : कुछ ही दिनों में आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा। लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ टकराव को देखते हुए अभी बीसीसीआई ने सिर्फ पहले ही चरण का शेड्यूल जारी किया है। दूसरे चरण का शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद किया जाएगा। पहले चरण में कुल 21 मुकाबले खेले जाने हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो, टीम अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 23 मार्च को खेलेगी। पहले चरण में हैदराबाद सिर्फ 4 मुकाबले ही खेलेगी। आईए जानते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद के सभी मुकाबले कब, कहां और किस टीम के साथ खेले जाएंगे। 

Pat Cummins बने SRH के नए कप्तान

आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले हैदराबाद की टीम को अपना नया कप्तान मिल गया है। पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम की कमान सौंपी है। वनडे विश्व कप 2023 विजेता कप्तान कमिंस ने आईपीएल 2024 के लिए एडन मार्करम को रिप्लेस किया है। पैट कमिंस इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया है। उनके इस शानदार रिकॉर्ड्स के देखते हुए ही उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। 

आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम (IPL 2024 SRH Full Squad)

पैट कमिंस(कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन।

सनराइजर्स हैदराबाद का पहले चरण का पूरा शेड्यूल (SRH Schedule IPL 2024)

23 मार्च - कोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता (7:30 PM IST)

27 मार्च - सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस, हैदराबाद (शाम 7:30 बजे IST)

31 मार्च - गुजरात टाइटंस vs सनराइजर्स हैदराबाद, अहमदाबाद (3:30 PM IST)

5 अप्रैल - सनराइजर्स हैदराबाद vs चेन्नई सुपर किंग्स, हैदराबाद (शाम 7:30 बजे IST)

पिछले साल कैसा था SRH का प्रदर्शन

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी खराब प्रदर्शन किया था। टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर थी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 14 में सिर्फ 4 मुकाबले में ही जीत दर्ज की थी। हालांकि, इस बार हैदराबाद के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ नया कप्तान भी है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि हैदराबाद इस बार शानदार प्रदर्शन करेगी। 


Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK