Sushmita Sen Daughter Alisah Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) आज अपनी छोटी अलीशा सेन का 11वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। नन्ही अलीशा आज 11 साल की हो गई है। सुष्मिता (Sushmita Sen) ने बेटी की बचपन की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्हें विश किया है। उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरी जिंदगी का प्यार। आज हम 11 साल के हो गए। जब हमारी आंखे एक-दूसरे से मिली थीं..हम अपनी भाषा में बात किया करते थे। तुम जादू की तरह हो मेरी छोटी सी एंजल। इन 11 सालों में हर पल तुम्हारी मां बनाने के लिए मैंने भगवान को शुक्रिया कहा है। मैं तुमसे बेइंतहां प्यार करती हूं अलीशा शोना।" वहीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर के साथ बर्थडे नोट लिखा. रोहमन ने लिखा- कैसे इस छोटी सी बच्ची ने हमेशा के लिए मेरा जीवन का रास्ता ही बदल दिया. शुक्रिया सुष्मिता मुझे लाइफ का बेस्ट गिफ्ट देने के लिए. आई लव यू मेरी Gabdu. हैप्पी बर्थडे माय एंजल. इसके साथ ही उन्होंने सुष्मिता को टैग करते हुए लिखा- क्या असाधारण बच्चा तुमने पाला है , माय लव. हैप्पी बर्थडे.' इसके साथ #11yearsold #bestmom. बता दें कि सुष्मिता का जन्म 19 नवंबर, 1975 को हुआ था । सुष्मिता सेन को 19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स के खिताब से नवाजा गया था। इतनी छोटी सी उम्र में देश का नाम दुनिया में रौशन करने के बाद सुष्मिता ने बॉलीवुड में एंट्री की । सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने बड़े पर्दे पर कई हिट फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। सुष्मिता सेन अपनी बेटियों से बहुत प्यार करती हैं। सुष्मिता की दो बेटियां हैं रेने और अलीशा है। दोनों को ही सुष्मिता ने गोद लिया है। सुष्मिता ने रेने को 2000 में और अलीषा को 2010 में गोद लिया था। सुष्मिता ने अपने दोनों बेटियों की अकेली ही परवरिश की है और कर रही है। सुष्मिता ने अपनी लाइफ में बहुत कुछ हासिल किया है ।