Swami Prakashananda Exclusive Interview: JagranTV ने Chinmaya Mission के स्वामी प्रकाशानंद से खास बातचीत की। उन्होंने कई श्लोकों के जरिये श्रीमद भगवद गीता का सार समझने की कोशिश की। गीता का महत्व समझते हुए कहा कि भगवत गीता पूरी ज़िंदगी को जानने का शास्त्र है। उन्होंने सनतान धर्म के बारे में बात करते हुए कहा कि इसका न तो आरंभ है न ही अंत है। ज्ञान सबके लिए एक जैसा है।
स्वामी प्रकाशानंद ने कहा भगवत गीता एक सर्वसामान्य व्यक्ति समझाने के लिए बोली गई है। उसमें कहा गया है अपने जीवन में अपने कर्तव्य की समझ होना बहुत ज़रुरी है। गुरु के महत्व के बारे में समझाते हुए कहा कि ग्रंथ में छुपे हुए अर्थ को समझने के लिए गुरु का होना ज़रुरी है। उन्होंने कहा कि जैसे रोगी के लिए डॉक्टर ज़रुरी है उसी तरह एक व्यक्ति के जीवन में गुरु की ज़रुरत है। इसके अलावा स्वामी जी ने श्री कृष्ण के जीवन पर बात करते हुए बताया कि श्री कृष्ण से जीवन जीने का तरीका सीखने की ज़रुरत है। इसी तरह की जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...
Swami Vivekananda Quotes: सफलता पाने और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए ...
National Youth Day 2025: स्वामी विवेकानंद की जयंती के दिन मनाया जाता है ...
Arvind Swamy Biography: A Pan-Indian Icon With A Diverse Film Career And Rs. 3300 Cr ...
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार के भाई से मिले Swami Prasad Maurya, सामने आया ...