Teachers Day 2021: बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने टीचर बनकर जीता फैंस का दिल

05 Sep, 2021
Google Teachers Day 2021: बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने टीचर बनकर जीता फैंस का दिल

 

 

Teachers Day 2021: र साल 5 सितंबर को भारत में Teachers Day मनाया जाता है। इस खास दिन की सबके दिल में कुछ बेहद ही खास यादें होंगी। आम आदमी से लेकर फिल्मी पर्दे तक टीचर्स का प्रभाव हमारे जीवन पर देखने को मिलता है। इस लेख में हम कुछ ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की बात करने वाले जब 'टीचर' बनकर पर्दे पर आई तो सबकी निगाहें अपनी ओर कामयाब करने में कामयाब रहीं। इन हसीनाओं ने टीचर के किरदार को एक नया रूप देकर हमारे दिलों में अगल ही जगह बना ली।

दशकों से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस सिर्फ, दादी, प्रेमिका और पत्नी का किरदार निभाकर फैंस का दिल जीत रहीं थी। लेकिन फिर एक दौर आया जब बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने ग्लैमरस टीचर के किरदार खूब वाहवाही बटोरी। इन एक्ट्रेसेस ने टीचर का किरदार इनती खूबसूरती से निभाया कि आज भी हम उन्हें इस किरदार के लिए याद करते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बॉलीवुड हसीनाओं के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने टीचर का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत लिया।

 

Sushmita Sen- Main Hoon Na

2004 में रिलजी हुई मैं हूं ना फिल्म इसका सबसे अच्छा उदाहरण है। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने इस फिल्म में हॉट और ग्लैमरस टीचर का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत लिया। स्टाइलिश अंदाज में साड़ी पहने जब सुष्मिता की क्लास में एंट्री हुई तो थिएटर में बैठी ऑडियंस की दिल की धड़कन भी तेज हो गई। फिल्म के गाने 'तुम्हें जो मैंने देखा में सुष्मिता की अदाओं ने सभी को अपना दीवाना बना लिया। फिल्म में शाहरुख खान के भी जबरदस्त किरदार निभाया था।

 

Kareena KapoorKurbaan

करीना कपूर का हर किरदार ही हिट हो जाता है। ग्लैमरस टीचर का किरदार निभाने की चर्चा हो और करीना का नाम न लिया जाए ऐसा नहीं हो सकता। साल 2009 में आई कुर्बान में करीना को देखकर हर कोई बस यही कह रहा था कि काश हमारी भी टीचर ऐसी होती। फिल्म करीना दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में करीना का लुक बेहद ही सिंपल, लेकिन उनकी अदाओं ने सबका दिल जीत लिया।

 

Chitrangada Singh- Desi Boyz

साल 2011 में रिलीज हुई जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्म देसी बॉयज में Chitrangada Singh ने प्रोफेसर का किरदार निभाकर फैंस का दिल जीत लिया। इस फिल में Chitrangada ने मैक्रो इकोनॉमिक्स की टीचर के रोल निभाया था। प्रोफेसर के किरदार में Chitrangada बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी। फिल्म में स्टूडेंट बने अक्षय को अपनी टीचर Chitrangada से प्यार हो जाता है

 

Ayesha Takia - Pathshala 

साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म पाठशाला बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन फिल्म में टीचर का किरदार निभाने वाली आयशा टाकिया(Ayesha Takia) को आज भी याद किया जाता है। उनका चुलबुला अंदाज हर किसी के दिल में समा चुका है। फिल्म में आयशा बच्चे की फेवरेट थी। फुल स्लीव्स टी शर्ट और जींस में आयशा ने खूब चर्चा बटोरी थीं।

 

Vidya Balan- The Dirty Picture

बड़े पर्दे पर टीचर का किरदार निभाने की जब भी बात आती है तो Vidya Balan की फिल्म The Dirty Picture जहन में जरूर आती है। हां ये बात अलग है फिल्म में टीचर का किरदार नहीं निभाया, लेकिन फिल्म के एक सीन में वो टीचर बनने की एक्टिंग करती है। इस सीन पर थिएटर में बैठी ऑडियंस दिल हार बैठी थी। Vidya का फिल्म में टीचर बेहद छोटा सा सीन था लेकिन उनकी बोल्ड अदाओं ने सबका दिल जीत लिया। Vidya ने इसके अलावा Shakuntala Devi में भी टीचर का किरदार निभाया था।

 

 

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK