IND-U19 vs AUS-U19 World Cup Final : ICC अंडर -19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज यानी 11 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जगह बनाई। जबकि भारत ने साउथ अफ्रीका को मात देकर फाइनल नौवीं बार प्रवेश किया है। भारत की इस युवा टीम ने टूर्नामेंट में खेले गए सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है, ग्रुप स्टेज के तीन मुकाबले, ‘सुपर सिक्स’ के दो मैच और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला शामिल है।
बता दें कि 6 महीने के अंदर यह दूसरी बार है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने है। इससे पहले पुरुष वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। तब टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के सभी मुकाबले जीते थे और फिर एक बार अंडर -19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में इस युवा भारतीय टीम के पास पुरुष वर्ल्ड कप 2023 का ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का अच्छा मौका है।
समय और तारीख: 1:30 PM , 11 फरवरी, रविवार
वेन्यू: विलियमोर पार्क, बेनोनी
अंडर -19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगी।
साल 2000 में पहली बार अंडर-19 टीम इंडिया इस मेगा-टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। मोहम्मद कैफ की कप्तानी में टीम ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीत था। 2008 में कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम विजयी हुई थी। 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में टीम ने ट्रॉफी जीती तो 2016 से भारत लगातार फाइनल में पहुंचने में सफल हुआ था। टीम इंडिया अभी तक 5 बार फाइनल में जीता है जबकि 3 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है।
अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी