U19 Women T20 WC Schedule : अंडर-19 विश्व कप का शेड्यूल जारी, पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ

18 Aug, 2024
U19 Women T20 WC Schedule : अंडर-19 विश्व कप का शेड्यूल जारी, पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ

U19 Women T20 WC Schedule : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट का आयोजन मलेशिया में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इनके बीच कुल 41 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट अगले साल 18 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक खेला जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि टूर्नामेंट पूरे 15 दिनों तक चलेगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले 13 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक सभी टीमों के बीच प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे। साउथ अफ्रीका में खेले गए पहले संस्करण में भारत ने इंग्लैंड को हराते हुए जीत दर्ज की थी।  

सभी ग्रुप कुछ इस प्रकार है

ग्रुप ए: भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, मलेशिया

ग्रुप बी: इंग्लैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका

ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफ्रीका क्वालीफायर, समोआ

ग्रुप डी: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, एशिया क्वालीफायर, स्कॉटलैंड

सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे

किसी भी कारणवश सेमीफाइनल 31 जनवरी को अगर नहीं हो पाता है तो 1 फरवरी को किया जाएगा। वहीं, 1 फरवरी को फाइनल नहीं हो पाया तो 2 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। सेमीफाइल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है।

यहां देखें पूरा शेड्यूल

संख्या

तारीख

बनाम

1

18 जनवरी

ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड

2

18 जनवरी

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड

3

18 जनवरी

समोआ बनाम एशिया क्वालीफायर

4

18 जनवरी

पाकिस्तान बनाम यूएसए

5

18 जनवरी

न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका

6

18 जनवरी

श्रीलंका बनाम मलेशिया

7

19 जनवरी

भारत बनाम वेस्टइंडीज

8

19 जनवरी

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश

9

20 जनवरी

आयरलैंड बनाम यूएसए

10

20 जनवरी

न्यूजीलैंड बनाम अफ्रीका क्वालीफायर

11

20 जनवरी

स्कॉटलैंड बनाम एशिया क्वालीफायर

12

20 जनवरी

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

13

20 जनवरी

साउथ अफ्रीका बनाम समोआ

14

20 जनवरी

वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका

15

21 जनवरी

भारत बनाम मलेशिया

16

21 जनवरी

बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड

17

22 जनवरी

इंग्लैंड बनाम यूएसए

18

22 जनवरी

न्यूजीलैंड बनाम समोआ

19

22 जनवरी

ऑस्ट्रेलिया बनाम एशिया क्वालीफायर

20

22 जनवरी

पाकिस्तान बनाम आयरलैंड

21

22 जनवरी

साउथ अफ्रीका बनाम अफ्रीका क्वालीफायर

22

22 जनवरी

मलेशिया बनाम वेस्टइंडीज

23

23 जनवरी

भारत बनाम श्रीलंका

24

23 जनवरी

बी4 बनाम सी4

25

24 जनवरी

ए4 बनाम डी4

26

25 जनवरी

सुपर सिक्स  बी2 बनाम सी3

27

25 जनवरी

बी1 बनाम सी2

28

25 जनवरी

ए3 बनाम डी1

29

25 जनवरी

सी1 बनाम बी3

30

26 जनवरी

ए2 बनाम डी3

31

26 जनवरी

ए1 बनाम डी2

32

27 जनवरी

बी1 बनाम सी3

33

28 जनवरी

ए3 बनाम डी2

34

28 जनवरी

सी1 बनाम बी2

35

28 जनवरी

ए1 बनाम डी3

36

29 जनवरी

सी2 बनाम बी3

37

29 जनवरी

ए2 बनाम डी1

38

31 जनवरी

सेमीफाइनल-1

39

31 जनवरी

सेमीफाइनल-2

40

1 फरवरी 

फाइनल

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK