Uday Mahurkar Exclusive Interview: JagranTV ने veteran पत्रकार, लेखक और Former Central Information Commissioner उदय माहुरकर से ख़ास बातचीत की इस दौरान उन्होंने कहा कि आयुर्वेद और योग घर-घर पहुंच गया है। साथ ही उन्होंने पतंजलि और बाबा रामदेव के बारे में भी खुल कर अपनी बात रखी। आयुर्वेद के बारे में अधिक जानने के लिए आप यह वीडियो देख सकते है, आयुर्वेद दुनिया की सबसे पुरानी उपचार प्रणालियों में से एक है। इसका विकास भारत में 5,000 वर्ष से भी पहले हुआ था।