Uday Mahurkar Exclusive Interview: JagranTV ने उदय माहुरकर से ख़ास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सावरकर के जीवन पर रोशनी डाली। इस एपिसोड में उन्होंने बताया कि वीर सावरकर की स्वतंत्रता आंदोलन में क्या भूमिका थी। साथ ही सावरकर द्वारा अंग्रजों से माफी मांगने के कारण के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों लोग महात्मा गांधी और वीर सावरकर की सोच को एक दूसरे से अलग देखते हैं। इस ऐपिसोड में उदय माहुरकर ने ऐसे ही अहम मुद्दों पर बात की। उदय माहुरकर एक veteran पत्रकार और लेखक के साथ साथ Former Central Information Commissioner भी हैं। वीर सावरकर के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...