Udhayanidhi Stalin: तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने हिंदी भाषा को तमिल भाषा के लिए खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि हिंदी की वजह से तमिल भाषा खत्म हो जाएगी। साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘जो राज्य हिंदी को स्वीकार करते हैं, वो अपनी मातृभाषा खो देते हैं। राज्य में सत्तारूढ़ डीएमके और भाजपा के बीच ट्राई लैंग्वेज नीति और हिंदी भाषा थोपने को लेकर बहस तेज हो गई है।’ आपको बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने हमेशा दो भाषा नीति की पैरवी की है। राज्य के स्कूलों में तमिलनाडु और अंग्रेजी पढ़ाई जाती है। लेकिन अब नई शिक्षा नीति के अनुसार, हर राज्य के छात्रों को तीन भाषा सीखनी होगी, जिनमें से एक हिंदी होगी।