Udhayanidhi Stalin: देशभर में उदयनिधि स्टालिन की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बवाल मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तो उदयनिधि स्टालिन के बहाने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर हमला बोला है। उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के लेकर जो आपत्तीजनक टिप्पणी की है, उसको लेकर उन्हें पूरे देशभर में घेरा जा रहा है। भाजपा और विहिप समेत कई संगठनों ने इस बयान की कड़ी आलोचना की है। विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन के बयान के गंभीर परिणाम होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लमान और अंग्रेज सनातन धर्म को तो मिटा नहीं सके, जिसने भी मिटाने की कोशिश की है वे स्वयं नष्ट हो गया है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम में एक जनसभा में विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए के घटक दल द्रमुक और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक पुराने बयान को इससे जोड़ते हुए कहा कि अपनी राजनीति के लिए कांग्रेस और द्रमुक सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सनातन का राज लोगों के दिलों में है, जिसे कोई हटा नहीं सकता।
Udhayanidhi Stalin ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा - हिंदी भाषा तमिल ...
सनातन धर्म पर हुए विवाद पर बोली मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा ...
Sanatan Dharma Controversy पर CM योगी के कड़े बोल, जिसने चुनौती दी वो ...
BJP Reacts to Udhayanidhi Stalin’s Controversial Remark Against “Sanatana Dharma” ...