Ultraviolette F77 Super Street : अल्ट्रावॉयलेट ने भारतीय बाजार में अपनी नई F77 सुपरस्ट्रीट लॉन्च कर दी है। SuperStreet में सिंगल-पीस हैंडलबार दिया गया है। इसकी वजह से टॉप ट्रिपल ट्री नया है और अब राइजर भी दिए गए हैं। इस बदलाव से राइडिंग पोस्चर पूरी तरह बदल गई है। अल्ट्रावॉयलेट F77 सुपरस्ट्रीट का स्टैंडर्ड वैरिएंट 36 बीएचपी का अधिकतम पावर और 90 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। यह 2.9 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और 7.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।