Ultraviolette Shockwave Review : अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने भारतीय बाजार में 'शॉकवेव' इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। यह डुअल पर्पज मोटरसाइकिल स्लिम डिजाइन और आधुनिक तकनीक से लैस है। इसमें 3.5 kWh की बैटरी है, जो 14.5 बीएचपी की पावर जेनरेट करती है और एक बार चार्ज करने पर 165 किलोमीटर तक चलती है। यह हल्की एंड्यूरो मोटरसाइकिल है, जिसका वजन सिर्फ 120 किलोग्राम है, और इसे खराब रास्तों पर आसानी से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें LED लाइट्स, हाई हैंडलबार और LED इंडिकेटर हैं। यह इलेक्ट्रिक येलो, ब्लैक और व्हाइट विद रेड कलर में उपलब्ध है। इसकी टॉप स्पीड 120 kmph है और यह 2.9 सेकंड में 0-60 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। शॉकवेव उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो एक दमदार और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल चाहते हैं।