Umesh Pal Shooter Encounter Prayagraj Encounter : प्रयागराज में उमेश पाल और उनके गनर की दिनदहाड़े हत्या के मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में आश्वस्त किया था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। इसी बीच खबर आई है कि उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी का एनकाउंट हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, अरबाज़ नाम के बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि मेश पाल के हत्याकांड के दौरान अरबाज क्रेटा कार चला रथा था।
पुलिस को सोमवार को सूचना मिली थी कि अरबाज पैशन प्रो बाइक से कई जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी। इसी दौरान वह नेहरू पार्क पहुंच गया। जहां दोनों तरफ से फायरिंग हुई। पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर में अरबाज को गोली लगी तो वहीं एसओजी टीम का भी एक सदस्य घायल हुआ है। अरबाज को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
UP News: Activists Hoisted Saffron Flag at Prayagraj’s Ghazi Miyan Dargah, Watch Video ...
Allahabad University Students Face Loss Of Syllabus and Delayed Exam Due To Maha Kumbh 2025 ...
PM Modi on Mahakumbh: PM मोदी ने महाकुंभ के समापन पर क्यों मांगी ...
Maha Kumbh 2025: Lakhs Gather at Sangam for Final Holy Dip on Mahashivratri ...