kooelectionnews: योगी आदित्यनाथ की दोबारा जीत के मायने क्या है। विपक्ष के तमाम हमले और लोकलुभावन वादों के बावजूद कैसे जीते योगी और माफियाओं पर नकेल और सुरक्षा का मुद्दा रहा कितना असरदार। इन सभी मुद्दों पर Jagran New Media के एग्जीक्यूटिव एडिटर और चुनावी विशेषज्ञ Pratyush Ranjan ने Koo Studio चुनावी हलचल कार्यक्रम में विश्लेषण किया है।
बता दे कि इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली कुल 273 सीट के बाद भाजपा ने दोबारा से अपनी सरकार प्रदेश में न केवल बनाई बल्कि इसी के साथ जो कयास लगाए जा रहे थे कि ओबीसी और ब्राह्मण वोट इस बार भाजपा को नहीं मिलेंगे, इस चुनाव में उसका बिल्कुल उलट भी दिखा। दरअसल, इस चुनाव में भाजपा को ओबीसी और ब्राह्मण वोट तो मिले ही मिले हैं बल्कि दलित वोट का परसेंटेज भी बहुत अच्छा रहा। वही सपा का भी इस बार वोट बैंक बढ़ा है। हालांकि कांग्रेस और बसपा को इस चुनाव में बड़ा नुकसान झेलना पड़ा।