US Immigration: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध रूप से रहने वाले भारतीय नागरिकों को वापस भेजे दिया है। पहले इन सभी को गिरफ्तार किया गया उसके बाद कमर और पैरों में बेड़ियां डाल दी गईं और हाथों में हथकड़ी डाल दी। यातना झेलने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें शौचालय तक में नहीं जाने दिया गया। वहीं होशियारपुर के गांव दारापुर के सुखपाल सिंह ने कहा कि अमेरिका में गिरफ्तारी के बाद उन्हें जिस शिविर में रखा गया वहां उन्हें खाने के लिए गोमांस और स्नैक्स दिया जाता था। वह मांस नहीं खाते तो उन्हें 12 दिन स्नेक्स खाकर ही गुजारा करना पड़ा। शिविर में उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया जाता था। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...
US Immigration: Trump Administration Deports Third Batch Carrying 112 Indian Immigrants to India ...
US Immigration: America से डिपोर्ट Indians की दूसरी फ्लाइट आएगी ...
US Immigration: Indians Sent Back From America, Trump Implements New Immigration Rules ...
US Immigration: अमेरिका में इतने सारे भारतीय क्यों रहते हैं अवैध रूप ...