US Immigration: अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों का आज दूसरा विमान भारत आएगा। शनिवार और रविवार को 277 भारतीयों की फ्लाइट से अमृतसर आएगी। आज यानी शनिवार को 120 भारतीयों को और रविवार 157 भारतीयों को भेजा जाएगा। यह विमान अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड होगा। इस पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने भगवंत मान ने केंद्र से सवाल किया है कि अमेरिका से आ रहे विमान को गाजियाबाद के हिंडन, अहमदाबाद या फिर अंबाला में क्यों नहीं लैंड कराया जा रहा। साजिश के तहत पंजाब व पंजाबियों को बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इस खबर के बारे में अधिक जानने के लिए देखें यह वीडियो...