UP Squad Vijay Hazare Trophy 2024 : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को इस बार यूपी टी20 लीग में कप्तानी करते हुए देखा गया था। एक बार फिर वो नए टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। अब रिंकू को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश (UP) टीम की कमान सौंपी गई है। 21 दिसंबर से आंध्र प्रदेश में विजय हजारे ट्रॉफी 2024 का आगाज होने जा रहा है। ये टूर्नामेंट 18 जनवरी 2025 तक चलेगा। विजय हजारे ट्रॉफी 50-ओवर फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसके लिए यूपी की टीम का ऐलान हो गया है। आइए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश की टीम ने अपने स्क्वाड में किन-किन खिलाड़ियों को जगह दी है।
सीनियर चयन समिति ने 19 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। चयन समिति ने इस बार रणनीति बनाई है कि अगल-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों को कप्तान बनाया जाए। इसी के तहत आर्यन जुयाल रणजी ट्रॉफी, भुवनेश्वर कुमार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और अब रिंकू सिंह विजय हजारे ट्रॉफी में टीम की कमान सौंपी गई है। हालांकि, उत्तर प्रदेश क्रिकेट का इतिहास गौरवशाली नहीं रहा है और राज्य की टीम अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी को केवल एक बार ही जीत पाई है। नए कप्तानों के साथ उम्मीद है कि टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करेगी और आने वाले समय में और अधिक खिताब जीतेगी।
यूपी की टीम इस बार आईपीएल के कई स्टार खिलाड़ियों से सजी है। भुवनेश्वर कुमार, नितीश राणा, मोहसिन खान और शिवम मावी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से भरी है। रिंकू सिंह ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसे देखते हुए उन्हें टीम की कमान सौंपी गई है। रिंकू ने उस टूर्नामेंट में सिर्फ 9 मैचों में 277 रन बनाए थे, जिसमें उनकी औसत 69 और स्ट्राइक रेट 152 रही थी। उनकी इस शानदार फॉर्म को देखते हुए उनसे काफी उम्मीदें हैं।
रिंकू सिंह (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, माधव कौशिक, करण शर्मा, प्रियम गर्ग, नितीश राणा, अभिषेक गोस्वामी, अक्षदीप नाथ, आर्यन जुयाल, आराध्य यादव, सौरभ कुमार, कृतज्ञ कुमार सिंह, विप्रज निगम, मोहसिन खान, शिवम मावी, आकिब खान, अटल बिहारी राय, कार्तिक्य जयसवाल, विनीत पनवार।