Vikram Gokhale Death: लेजेंडरी एक्टर विक्रम गोखले का 82 की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर ने पुणे स्थित अस्पताल में 26 नवंबर की दोपहर अंतिम सांस ली। पुणे के वैकुंठ क्रेमेटोरियम में आज शाम ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि एक्टर पुणे स्थित दीनानाथ अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। विक्रम गोखले की हालत नाजुक बनी हुई थी। हालांकि, डॉक्टर्स उन्हें रिवाइव करने की पूरी कोशिश कर रहे थे।
विक्रम गोखले फिल्मी जगत में एक जाने माने कलाकार थे। उन्होंने साल 1999 में रिलीज हुई 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता का रोल निभाया था। इसके अलावा वह ‘भूल भुलैया’, ‘मिशन मंगल’, ‘दिल से’, ‘दे दना दन, हिचकी’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। यही नहीं, हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने मराठी फिल्मों में भी अपने बेहतरीन अभिनय से फैंस का दिल जीता था।