Vineet Bajpai Exclusive Interview: Jagran TV ने Author & Entrepreneur Vineet Bajpai से ख़ास बातचीत की। इस बातचीत के दौरान काफी अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि भारत में और वेस्टर्न देशों में कहानीकारों की क्या स्थिति है और भारत में कहानीकारों को क्यों पहचान नहीं मिलती है। एक लेखक को सिर्फ कहानी लिखकर अपना घर नहीं चला सकता है। वहीं Vineet Bajpai ने मनिकर्णिका घाट के बारे में काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...