Vinod Kambli Viral Video: दो कदम भी नहीं चल पा रहा भारतीय खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख फैंस हैरान

06 Aug, 2024
X Vinod Kambli Viral Video: दो कदम भी नहीं चल पा रहा भारतीय खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख फैंस हैरान

Vinod Kambli Viral Video: भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज विनोद कांबली की तबियत इन दिनों कुछ ठीक नजर नहीं आ रही है। उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस के मन में उनको लेकर चिंता बढ़ गई है। वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कांबली बिना सहारे के चल भी नहीं पा रहे हैं। कुछ लोग उन्हें चलने में मदद कर रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें काफी दिक्कत महसूस हो रही है। आपको बता दें विनोद कांबली आपने समय के ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में गिने जाते थे और सचिन तेंदुलकर के साथ उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है। 

विनोद कांबली की तबियत खराब 

सोशल मीडिया पर विनोद कांबली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कांबली पहले एक बाइक के सहारे खड़े हुए हैं। फिर वो आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं लेकिन लड़खड़ा जाते हैं। यह देखते हुए एक शख्स उनको पकड़ कर चलाने का प्रयास करता है। इसके बाद भी वो चल नहीं पा रहे हैं। दो से तीन लोग उन्हें चलवाने का प्रयास करते हैं लेकिन इसके बाद भी वो अपने पैरों पर चल नहीं पाते हैं। इस वायरल वीडियो को देख फैंस भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं। 

आपको बता दें विनोद कांबली की उम्र 52 साल है और वो इन दिनों काफी बीमार चल रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार वो हार्ट संबंधी समस्याओं के जूझ रहे हैं और इसके लिए उनकी दवाइयां भी चल रही हैं। चेकअप के लिए उन्हें अस्पताल भी जाना पड़ता है। 

कांबली का क्रिकेट करियर कैसा रहा 

विनोद काबंली के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 शतकों के साथ 1084 रन बनाए हैं। वन डे क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए 104 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2 शतकों की मदद से 2477 रन बनाए हैं। क्रिकेट के अलावा वो राजनीति और एक्टिंग में हाथ आजमा चुके हैं लेकिन ज्यादा सफल साबित नहीं हुए हैं।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK