Raju Das & Swami Prasad Maurya Viral video : सोशल मीडिया पर इन दिनो एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि अयोध्या, हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास (Raju Das) के साथ कुछ लोग हाथपाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के समर्थकों और महंत राजूदास के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई।
#BreakingNews#SamajwadiParty leader #SwamiPrasadMaurya and Ayodhya’s Hanuman Garhi #MahantRajuDas come to blows in Lucknow.#RajuDas pic.twitter.com/hidgTegkLX
वीडियो लखनऊ के ताज होटल का है जहां स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजूदास एक टीवी चैनल द्वारा आयोजित सम्मेलन में भाग लेने गए थे। महंत राजूदास के अनुसार, वे अपना कार्यक्रम करने के बाद ताज होटल से बाहर निकल रहे थे। इस दौरान सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य कार्यक्रम से निकल रहे थे। इसी बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने महंत राजूदास को लेकर कुछ टिप्पणी की। जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। महंत ने दावा किया है कि सपा नेता के समर्थकों ने उन पर हमला किया और अब वह उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग महंत राजूदास के हाथापाई कर रहे हैं लेकिन इसमें स्वामी प्रसाद मौर्य नहीं दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की इस मामले पर टिप्पणी उपलब्ध नहीं है।
Swami Vivekananda Quotes: सफलता पाने और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए ...
National Youth Day 2025: स्वामी विवेकानंद की जयंती के दिन मनाया जाता है ...
Arvind Swamy Biography: A Pan-Indian Icon With A Diverse Film Career And Rs. 3300 Cr ...
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार के भाई से मिले Swami Prasad Maurya, सामने आया ...