Virender Sehwag on Adipurush: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर अब कमाई के मामले में पूरी तरह से रेंगते हुए नजर आ रही है। पहले ही दिन 127.5 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने के बाद यह फिल्म 9वें तक कमाई के मामले में बुरी तरह से फेल साबित हो गई है। रिलीज के 9वें दिन फिल्म का वर्ल्डवाइड क्लेक्शन मात्र 5.05 करोड़ रुपए रहा।
फिल्म में शामिल डॉयलॉग्स और अजीबो-गरीब वेशभूषा को लेकर फिल्म का भारी विरोध हुआ। जिस वजह से इसका असर फिल्म की कमाई पर भी निगेटिव रूप से देखने को मिला। आदिपुरुष को सिर्फ फिल्मी कहानी बताते हुए दर्शकों ने इसे बुरी तरह से ना सिर्फ नकारा, बल्कि इसे धर्म को टारगेट करने वाली कहानी बताते हुए पूरी तरह से बैन करने की भी मांग की। भारी विरोध के बाद बेशक फिल्म के डॉयलॉग्स बदले गए हो, लेकिन इस फिल्म से लोगों की भगवान राम और रामायण को लेकर आस्था को आहत करने का आरोप लगा।
फिल्म के इस विरोध के बीच अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी आदिपुरुष को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सहवाग ने इस फिल्म को लेकर बाहुबली : द बिगनिंग के सबसे बड़े सवाल का सहारा लेते हुए ट्वीट में लिखा, 'आदिपुरुष देखकर पता चला की कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था।'
Adipurush dekhkar pata chala Katappa ne Bahubali ko kyun maara tha 😀
सहवाग के इस एक लाइन वाले वाक्य ने फिल्म के मेकर और स्टार कास्ट को लेकर जो तंज कसा है, वह लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। हालांकि, सहवाग की इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने निगेटिव कमेंट भी किए है। बता दें कि 500 करोड़ के बजट में बनी 'आदिपुरुष' फिल्म का अबतक नेट घरेलू कलेक्शन 268.35 करोड़ रुपए हो गया है।