American Dragon fruit Sanskrit Name Kamalam : देश में अभी तक शहरों, चौराहों के नाम बदलने की राजनीति हो रही थी। लेकिन अब फ्रूट का नाम बदलने पर भी राजनीति शुरू हो गई है। गुजरात सरकार ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर 'कमलम' रखने का फैसला किया है। गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने इस बात का ऐलान किया है। ड्रैगन फ्रूट को अब 'कमलम' के नाम से पहचाना जाएगा। विजय रूपाणी ने कहा कि, ड्रैगन फ्रूट का बाहरी आकार कमल जैसा होता है, इसलिए इसका नाम बदलकर कमलम रखा जाएगा। संस्कृत में कमलम का अर्थ कमल होता है।
विजय रूपाणी ने आगे कहा कि, ड्रैगन शब्द सुनने में अच्छा नहीं लगता और लोग इसे चीन से जोड़ते हैं। इसलिए इस फ्रूट का नाम बदलने का फैसला लिया गया है। ड्रैगन फ्रूट के पेटेंट को कमलम नाम के लिए आवेदन दिया है। अब गुजरात सरकार ने फैसला किया है कि इस फल को कमलम कहा जाएगा। बता दें कि गांधीनगर स्थित कोबा में भाजपा के मुख्यालय का नाम भी कमलम है। जिसे लेकर अब विपक्ष सवाल खड़े कर रही है। ड्रैगन फ्रूट को सुपर फ्रूट माना जाता है। ड्रैगन फ्रूट सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। ड्रैगन फ्रूट में बीटा कैरोटीन और लायकोपी पाया जाता है। जो कैंसर जैसी बीमकारियों के खतरे को कम करता है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…