Nancy Pelosi की Taiwan यात्रा के बाद China अब बौखला गया है। गुरुवार को ड्रैगन ने ताइवान के आसपास के समुद्र में पांच दिनों का सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार चीन ने पेलोसी की विवादास्पद ताइवान यात्रा के तुरंत बाद इसकी घोषणा की है।