World Cup 2023, Ind vs Pak : टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का 12वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ईशान किशन की जगह शुभमन गिल ने इस मैच में वापसी की है। डेंगू के चलते गिल ने पिछले 2 मुकाबले नहीं खेले थे। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
Arijit Singh Performance at Narendra Modi Stadium..
India vs Pakistan#INDvsPAK #INDvPAK #NarendraModiStadium #arinitsingh #shankarmahadev #sunidhichauhan #cricket #ViratKohli𓃵 #RohitSharma𓃵 https://t.co/0sTXWA4cDC pic.twitter.com/MhMKYF1fhP
— Shivam शिवम (@shivamsport) October 14, 2023
This is emotion for us 🇮🇳
Vande Matram ❤️#INDvsPAK #IndiaVsPakistan #ArijitSingh #abhiya pic.twitter.com/Z0S05ySaCs— Abhiya (@Aamnasharif67) October 14, 2023Shankar Mahadevan Performance before india vs pakistan match at narendra modi stadium..#INDvsPAK #INDvPAK #NarendraModiStadium #arinitsingh #shankarmahadev #sunidhichauhan #cricket #ViratKohli𓃵 #rohitsharma pic.twitter.com/3uLfPECI2z
— Shivam शिवम (@shivamsport) October 14, 2023IND vs PAK Pre Match Show in Pics
— Shivam शिवम (@shivamsport) October 14, 2023
Musical Program at Narendra Modi Cricket Stadium.#INDvsPAK #INDvPAK #NarendraModiStadium #arinitsingh #shankarmahadev #sunidhichauhan #cricket #ViratKohli𓃵 #rohitsharma pic.twitter.com/KVBiKLH5Ks
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें शंकर महादेवन, सुनिधि चौहान, अरिजीत सिंह और सुखविंदर सिंह जैसे बड़े कलाकारों ने परफॉर्म किया। प्री मैच शो को टीवी पर नहीं दिखाया गया है। यह सिर्फ स्टेडियम में बैठे फैंस के लिए आयोजित किया गया। सोशल मीडिया पर प्री मैच शो से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। गौरतलब इस महामुकाबले को देखने के लिए कई एक्टर और सेलिब्रिटीज अहमदाबाद पहुंचे हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
अब्दुला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमन, इमाम उल हक, सऊद शकील, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहममद हारिस (विकेट कीपर), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), अबरार अहमद, हारिस रउफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, उसामा जीर, जमन खान।