World Cup Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के पाइनल मुकाबले में हार सामना करना पड़ा। इसी के साथ एक बार फिर से बारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा ही रह गया। भारत की हार के कई कारण निकल कर सामने आ रहे हैं, लेकिन राजनीतिक लोगों ने तो इसमें भी राजनीति करना शुरू कर दिया है। संजय राउत ने बारत की इस हार का ठीकरा PM मोदी के सर पर फोड़ दिया।
भारत में बात राजनीति की हो तो किसी भी चीज पर लोग राजनीति करने में पीछे नहीं हटते। क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम की हार के साथ ही ये सिलसिला भी शुरू हो गया। संजय राउत ने मेन इन ब्लू की हार के बहाने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा की कुछ लोग कह रहे हैं की अगर फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होता तो हम जीत सकते थे हालांकि उन्होंने ये भी कहा की मैं क्रिकेट का कोई बड़ा जानकार नहीं हूं।