World Cup 2023 : विश्व कप में लगातार 10 मुकाबले जीतने वाली टीम इंडिया फाइनल मैच हार गई और ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम कर लिया। इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा की आंखें भी नम हो गई। टीम का हौसला बढ़ाने के लिए खुद पीएम मोदी ड्रेसिंग रूम पहुंचे थे। इसे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें पीएम मोदी मोहम्मद शमी को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस बारे में शमी का बयान भी सामने आया है।
दरअसल, विश्व कप के बाद शमी अपने घर अमरोहा वापस आ गए हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया का जवाब देते हुए बताया कि, जिस वक्त हम मैच हार गए थे, ऐसे में पीएम आपका हौसला बढ़ाते हैं तो यह एक अलग पल होता है। जब आपका मनोबल गिरा हुआ हो, तब आपका पीएम आपके साथ हो तो आत्मविश्वास बढ़ जाता है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video….