Pakistan T20 World Cup 2024 : पाकिस्तानी फैंस को टी20 विश्व कप में फिर एक बार बड़ा झटका लगा है। क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना अब टूट चुका है। दरअसल, 14 जून को फ्लोरिडा में बारिश के चलते यूएसए और आयरलैंड का मुकाबला रद्द हो गया, जिसके चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया। एक अंक मिलते ही यूएसए के 5 अंक हो गए और टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि पाकिस्तान टीम के 3 मैचों में 2 ही अंक हुए हैं, जिसके चलते पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गया। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का आगाज बेहद ही खराब किया और पहले ही मैच में अमेरिका से हार गई। ये हार भी उसे सुपर ओवर में मिली। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। अंत में उसे कनाडा की टीम से जीत मिली लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थीं। आइए जानते हैं कि पाकिस्तान टीम के इस खराब प्रदर्शन के पीछे के 3 बड़े कारण क्या है।
पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो चुकी है। सोशल मीडिया पर हार के कारणों को लेकर जमकर बहस हो रही है। कुछ फैंस का मानना है कि खराब रणनीति हार की सबसे बड़ी वजह थी, बाबर एंड कंपनी अपनी प्लेइंग इलेवन ही सेट नहीं कर पाई। खराब रणनीति के चलते टीम के प्रदर्शन पर काफी असर पड़ा है।
पाकिस्तानी टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने की दूसरी सबसे बड़ी वजह बाबर आजम की कप्तानी रही। सोशल मीडिया पर बाबर की कप्तानी पर जमकर सवाल उठाए जा रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि खराब रणनीति और गलत फैसले हार की बड़ी वजह थे। बाबर कई मौकों पर गेंदबाजों का सही इस्तेमाल नहीं कर पाए।
टी20 विश्व कप 2024 से पाकिस्तान के बाहर होने की सबसे बड़ी वजह पीसीबी और टीम की राजनीति है। कई लोगों का मानना है कि अस्थिर नेतृत्व और गुटबाजी टीम के प्रदर्शन को काफी प्रभावित कर रही हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में अध्यक्ष का बार-बार बदलना भी टीम के प्रदर्शन को काफी प्रभावित कर रहा है। अध्यक्ष के बदलते ही कप्तान भी बदल जाते हैं।