Raghav Chadha: आप नेता राघव चड्ढा की डिग्री को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन् ने संसद में सवाल उठाया था। अब राघव ने उनकी बात का जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "कल राज्यसभा में बजट पर बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मेरे बयान को लेकर काफी कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा कि मैंने सदन को भ्रमित करने की कोशिश की थी। मैंने जो बात कही थी, मैं आज भी उस पर पूरी तरह कायम हूं। उन्होंने यह सिद्ध करने की कोशिश की थी कि मेरा उदाहरण गलत है। अगर आप 12 लाख रुपए से एक रुपया भी अधिक कमाते हैं तो आपको अपनी पूरी कमाई पर टैक्स देना होगा।'
Nirmala Sitharaman ने संसद में क्यों की Raghav Chaddha की तारीफ? ...
IIFA Awards 2025: Laapataa Ladies Bags 10 Trophies, Kartik Aryan and Nitanshi Goel Won Best ...
New Delhi Railway Station Stampede पर Raghav Chadha ने दिया बयान ...
Most Lethal Bollywood Villains of 2024: From Raghav Juyal As Fani to R. Madhavan as ...