देशभर में जनता महंगाई की मार झेल रही है। साल 2014 में जब बीजेपी की सरकार बनी थी तब महंगाई को लेकर उनके नेता नारे लगाते हुए नजर आते थे। लेकिन सत्ता में आने के बाद कुछ कास बदलता हुआ नजर नहीं आया। जनता को महंगाई का मार तब भी झेलनी पड़ रही थी और अब भी वहीं हालात बने हुए हैं। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा। राघव चड्ढा ने कहा कि क्या वित्त मंत्री को महंगाई की मार नहीं दिख रही है जो ऐसे फैसले ले रहीं हैं ? सरकार को हर एक संपत्ति पर इंडेक्सेशन को लागू करना चाहिए, इंडेक्सेशन को भारत के निवेशक से छिनना उसकी कमर तोड़ने जैसा है।