Afghanistan vs Bangladesh : अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को हराकर इतिहास चर दिया है। राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रनों से हरा दिया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। इसकी के साथ ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल खेलने का सपना टूट गया है। इस तरह भारत, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। टीम इंडिया का मुकाबला सेमीफाइनल में अब इंग्लैंड से होना है। वहीं, अफगानिस्तान और अफ्रीका का आमना-सामना होगा।
इस मुकाबले में बारिश बार-बार दखल देती रही। इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम 17.5 ओवर में 105 रनों पर ऑलआउट हो गई और अफगानिस्तान ने यह मैच अपने नाम कर लिया। ओपनर लिटन दास ने शानदार प्रदर्शन किया और अंत तक जमे रहे, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। लिटन दास ने 49 गेंदों पर 54 रन की शानदार नॉटआउट पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। बांग्लादेश के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए। बता दें कि सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बांग्लादेश, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया तीनों के पास था, लेकिन यह सबकुछ इस मुकाबले पर निर्भर करता था। सुपर-8 में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकि कंगारू एक दिन पहले ही टीम इंडिया ने भी हराया था। ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए बांग्लादेश की एक छोटी जीत की जरूरत थी, जबकि अफगानिस्तान की टीम को सिर्फ जीत या मैच रद्द होने की जरूरत थी। मैच रद्द नहीं हुआ और अफगानिस्तान ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।
अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान और नवीन उल हक ने 4-4 विके अपने ना किए। इसके अलावा फजलहक फारूखी और गुलब्दीन नइब को 1-1 विकेट मिला। इससे पहले अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने 59 रन टीम के लिए जोड़े। लेकिन इसके बाद एक-एक कर बल्लेबाज पवैलियन का रूख करते रहे। रहमनुल्लाह ने 44 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। वहीं, इब्राहिम जादरान ने 29 गेंदों पर 18 रन बनाए। कप्तान राशिद खान ने आखिरी ओवर में 10 गेंदों पर 19 रन बनाकर शानदार अंदाज में फिनिश किया। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 115 रनों का स्कोर बनाया।