AFG vs BAN: रोमांचक मुकाबले में भरपूर हुआ ड्रामा, कोच के इशारे पर बीच मैदान में घायल हुआ अफगानी खिलाड़ी, जबरदस्त एक्टिंग का वीडियो वायरल

25 Jun, 2024
Facebook AFG vs BAN: रोमांचक मुकाबले में भरपूर हुआ ड्रामा, कोच के इशारे पर बीच मैदान में घायल हुआ अफगानी खिलाड़ी, जबरदस्त एक्टिंग का वीडियो वायरल

AFG vs BAN: टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच एक बेहद ही रोमांचक हुआ। इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही अफगानिस्तानी टीम ने इस टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब सेमीफाइनल उनका मुकाबला मजबूत दिख रही साउथ अफ्रीकन टीम से होगा। मैच के बीच में कुछ ऐसा हुआ कि जो भी इसे देख रहा है अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है। फुटबॉल की तरह ही इस मैच में भी बीच मैदान पर खिलाड़ी अचानक चोट लगने से गिर जाता है और फिर फीजियो की मदद से उसे बाहर ले जाया जाता है। लेकिन यह सब होता है कोच के इशारे पर। आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है। 

कोच के इशारे पर गिरे गुलबदीन!

अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश का मैच दोनों ही टीमों के लिए खास था। यह मैच बारिश से प्रभावित जरूर रहा लेकिन मैच गजब का था। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 20 ओवरों में जीत के लिए 116 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम लड़खड़ गई। बांग्लादेश 81 रन बना चुका था और 7 विकेट भी गिर चुकी थी। इसी बीच अफगानिस्तान के कोच जोनॉथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों की तरफ कुछ इशारा किया। इस इशारे के तुरंत बाद स्लिप में फील्डिंग कर रहे गुलबदीन नायब अचानक से बीच मैदान में चोटिल होकर गिर पड़े। जानकारों की मानें तो कोच की तरफ से मैच को धीमा करने का इशारा किया गया था। इसके बाद उन्हें ग्राउंड से बाहर ले जाया गया। 

फिर बारिश के खलल की वजह से मैच रोकना पड़ा। वैसे तो मैच पूरा हुआ लेकिन अगर बारिश के बाद मैच आगे नहीं हो पाता तो डकवर्थ लुईस नियम अफगानिस्तान को जीता दिया जाता। हालांकि मैच पूरा हुआ और अफगानिस्तान ने 8 रनों से बांग्लादेश को हराया।

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

टी20 विश्व कप के मैच में हुई इस गटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके सा वायरल हो रहा है। इसके साथ ही इस घटना से जुड़े कई मीम्स सोशल मीडिया पर देखे जा रहे हैं। तो चलिए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ मीम्स पर…

सबसे तेज दौड़ते गुलबदीन नायब

गुलबदीन का एक्टिंग लेवल

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK