SA vs AFG Semi Final : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने पूरी तरह से घुटने टेक दिए। इसी के साथ पहला सेमीफाइनल मैच नौ विकेट से जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम 11.5 ओवर में सिर्फ 56 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। यह स्कोर टी20 विश्व कप सेमीफाइनल मैच में किसी टीम का सबसे न्यूनतम है। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 8.5 ओवर में एक विकेट नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मौजूदा टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में वाली साउथ अफ्रीका पहली टीम बन गई है। बता दें कि यह पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2014 में वह सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी। अफगानिस्तान की इस शर्मनाक हार को लेकर अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। आईए जानते हैं कि अफगानिस्तान की हार के चार प्रमुख कारण क्या रहे।
इस मैच में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी काफी कमजोर देखने को मिली। किसी भी मैच में शुरुआत अगर ठोस हो तो मिडिल ऑर्डर भी शानदार प्रदर्शन करता है। लेकिन अगर आपकी शुरुआत ही फ्लॉप रहे तो फिर बड़ा स्कोर बनाना काफी मुश्किल हो जाता है। सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत फ्लॉप रही। रहमानुल्लाह गुरबाज 3 गेंद का सामना करते हुए बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उनके बाद इब्राहिम भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तो विकेट की झड़ी लगी और अफगान टीम की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम सिर्फ 26 रन पर ही ऑल आउट हो गई।
अफगानिस्तान की टीम पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी और इसका प्रेशर हर खिलाड़ी पर था। सेमीफाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों पर प्रेशर साफ देखने को मिला। दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के सामने अफगानिस्तान टीम पूरी तरह से होपलेस नजर आई, जो उसकी बैटिंग यूनिट में भी दिखा। पूरी टीम एक-एक करके अपने विकेट खोती रही।
टी20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जोकि पूरी तरह से गलत साबित हुआ। ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। पूरी अफगानी टीम 11.5 ओवर में ही 56 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इसी के साथ टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर भी खत्म हो गया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले अफगानिस्तान को प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिला। अफगानिस्तान की टीम ने सोमवार को सेंट विंसेंट में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। इसके बाद मंगलवार की सुबह त्रिनिदाद के लिए उनकी फ्लाइट 4 घंटा लेट थी। इसके चलते टीम को प्रैक्टिस करने का फैसला नहीं मिला।